खुलने दो Khulne Do- song lyrics – Chhapaak

गाना: खुलने दो

 फिल्म: छपाक 

गायक: अरिजीत सिंह

 गीतकार: गुलज़ार

 संगीतकार: शंकर-एहसान-लॉय



मैली मैली सी सुबह धुलने लगी है मैली मैली सी सुबह धुलने लगी है गिरह लगी थी साँस में, 

खुलने लगी है खुलने लगी है.. बर्फ की डली थी कोई घुलने लगी है गिरह लगी थी साँस में, 

खुलने लगी है खुलने लगी है.. खुलने दो.. खुलने दो.. आसमां खुलने दो खुलने दो.. खुलने दो.. 

आसमां खुलने दो उजाला हो तो जाएगा कहीं ना कहीं से अंधेरा भी छटेगा ही कभी तो ज़मीन से 

पलकें तो नही है नज़र उठने लगी है गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है खुलने लगी है.. खुलने दो.. खुलने दो.. 

आसमां खुलने दो खुलने दो.. खुलने दो.. 

आसमां खुलने दो खुलने दो.. 



No comments

Ad